तुलसी

तुलसी तुलसी में गजब की रोगनाशक शक्ति है | विशेषकर सर्दी , खाँसी व बुखार में यह अचूक दवा का काम करती है | इसीलिए भारतीय आयुर्वेद के सबसे प्रमुख ग्रंथ चरक संहिता में कहा गया है :- · तुलसी हिचकी , खाँसी , ज़हर का प्रभाव व पसली का दर्द मिटाने वाली है | इससे पित्त की व्रद्धि और दूषित वायु ख़त्म होती है | यह दूर्गन्ध भी दूर करती है | · तुलसी कड़वे व तीखे स्वाद वाली दिल के लिए लाभकारी , त्वचा रोगों में फ़ायदेमंद , पाचन शक्ति बढ़ाने वाली और मूत्र से संबंधित बीमारियों को मिटाने वाली है | यह कफ और वात से संबंधित बीमारियों को भी ठीक करती है | · तुलसी कड़वे व तीखे स्वाद वाली कफ , खांसी , हिचकी , उल्टी , कृमि , दुर्गंध , हर तरह के द...