सिर्फ 1 लौंग से इन 10 बीमारियों को चुटकी में करें छूमंतर (Pinch these 10 diseases with just 1 clove)


सिर्फ 1 लौंग से इन 10 बीमारियों को चुटकी में करें छूमंतर


QUICK BITES
·       *  लौंग मसाले के तौर पर घरों में प्रयोग किया जाता है।
·        * लौंग का इस्‍तेमाल औषधि के तौर भी किया जाता है।
·        * लौंग में गुणकारी तत्‍व मौजूद हैं, जो बीमारी दूर करते हैं।
            लौंग का प्रयोग सदियों से आयुर्वेदिक औषधियों के तौर पर किया जाता रहा है। लौंग कई तरह की गंभीर बीमारियों को जड़ से खत्‍म कर सकता है। लौंग एक प्रकार का मसाला है। इस मसाले का उपयोग भारतीय पकवानो मे बहुतायत रूप में किया जाता है। अगर प्रतिदिन लौंग का अलग-अलग तरीके से सेवन किया जाए तो इससे आपको कई तरह की बीमारियों में लाभ मिलेगा। आज हम आपको लौंग खाने से दूर होने वाली उन 10 बीमारियों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे शायद आप अंजान होंगे।


लौंग खाने के ये हैं आश्‍चर्यजनक फायदे

1. लौंग को मुंह में रख कर उसका रस चूसने से खांसी ख़त्म होती है। जब तक मुंह      में लोंग रहती है तब तक खांसी बंद ही रहती है।
2.
लौंग को मुंह में रख कर चूसने से मुंह और श्वास की बदबू दूर हो जाती है।
3.
लौंग के तेल की कुछ बुंदे किसी स्वच्छ कपडे के टुकड़े पर टपकाकर, उस कपडे को बार-बार सूंघने से प्रतिषय (जुकाम) की समस्या ठीक हो जाता है साथ ही नाक भी बंद नहीं होती है, और नाक अगर बंद हो तो खुल जाती है।
4.
लौंग को पानी के साथ पीसकर 100 ग्राम पानी में मिलाकर, छानकर मिश्री मिलाकर पिने से ह्रदय की जलन विकृति दूर होती है। पेट में जलन होना बंद हो जाती है।
5.
वात विकार व जोड़ों के दर्द में लौंग का तेल मलने से पीड़ा ख़त्म होती है।
×
6. लौंग को पानी के साथ पीसकर हलके गर्म पानी में मिलाकर पिने से जी मचलना बंद हो जाता है और ज्यादा प्यास लगना भी बंद हो जाती है।
7.
लौंग के तेल की एक दो बुंदे बताशे पर डालकर खाने से हैजे की विकृति दूर हो जाती है।
8.
लौंग को बकरी के दूध में घीसकर, नेत्रों में काजल की तरह लगाने से रतोंधी रोग ठीक हो जाता है।
9.
लौंग और चिरायता दोनों बराबर मात्रा में पानी के साथ पीसकर पिलाने से बुखार ख़त्म हो जाता है।
10.
एक रत्ती लौंग को पीसकर, मिश्री की चाशनी में मिलाकर चाटकर खिलाने से गर्भवती महिलाओं की उल्टियां बंद हो जाती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

संधि रक्षक कैप्सूल्स (Sandhi Rakshak Pain Killer Capsules)

युगवेदा अंगूरासव (Yugveda Angoorasav)

शहंशाही आलम सीरप ( Shahenshahi Alam Syrup )